🔊
चम्पावत: परचून की दुकान में शराब बेचते व्यक्ति गिरफ्तार
चम्पावत में परचून की दुकान में शराब बेचते व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है
आज दिनांक 02/03/2025 को कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा नरियालगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम सनिया से एक व्यक्ति जो अपनी परचून की दुकान की आड़ में ग्रामीणों को, शराब बेचते हुए पाया गया, जिसे मौके पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा नरियाल गांव क्षेत्र में अभियुक्त राजेश खर्कवाल उर्फ राजू पुत्र सतीश चंद्र खर्कवाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सनिया थाना व जनपद चंपावत को 06 पव्वे देसी मसालेदार शराब (माल्टा मार्का) सील बंद, 2 पव्वे खाली देसी शराब माल्टा मार्क, 01 पव्वा खाली मैकडॉवेल no.1 व्हिस्की, 01 पव्वा खाली मैकडॉवेल no.1 रम, 03 खाली गिलास, 01 स्टील जग के साथ पकड़ा गया
अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली चंपावत में FIR नंबर 11/2025 धारा 21/60(1) उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम, उत्तराखंड राज्य में यथावत संशोधित नियमावली 2019 पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल चंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, पीआरडी ईश्वरी जोशी आदि लोग मौजूद रहे।