🔊
नशा मुक्ति अभियान के तहत रीठा साहिब पुलिस की कार्रवाई, 15 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
चंपावत, 12 मार्च 2025: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए चंपावत पुलिस "ऑपरेशन क्रैकडाउन" के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना रीठा साहिब पुलिस ने 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रीठा साहिब में अवैध शराब की तस्करी पर शिकंजा
पुलिस अधीक्षक चंपावत श्री अजय गणपति के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी टनकपुर/चंपावत के पर्यवेक्षण में थाना रीठा साहिब पुलिस ने पुराना बाजार बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अभियुक्त भूपेंद्र सिंह बोरा पुत्र नंदन सिंह निवासी गुरुद्वारे के पास को 40 पाउच देशी माल्टा शराब और 5 लीटर अवैध शराब सहित कुल 15 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना रीठा साहिब में मु0अ0सं0 09/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नशा मुक्त उत्तराखंड की दिशा में सख्त कदम
उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं