🔊
श्री पूर्णागिरी मेला 2025: सुचारू संचालन हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती
टनकपुर – माँ पूर्णागिरी मेला 2025 के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी चंपावत जयवर्धन शर्मा के अनुरोध पर मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत द्वारा उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं।
नए अधिकारियों की तैनाती
मंडलायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार, उप जिलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार तथा तहसीलदार बाजपुर अक्षय भट्ट को जनपद चंपावत में तैनात किया गया है। यह अधिकारी उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी (टनकपुर) के प्रशिक्षण अवधि के दौरान मेला संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि नियुक्त अधिकारी तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय, चंपावत में योगदान आख्या प्रस्तुत करें। यह तैनाती मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने और प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
सुव्यवस्थित प्रशासनिक प्रबंधन से होगा मेला संचालन आसान
श्री पूर्णागिरी मेला 2025 में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। अधिकारियों की यह तैनाती मेला व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और सुरक्षा, सफाई व अन्य सुविधाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायक होगी।