🔊
जनपद चंपावत पुलिस एएचटीयू का ;ऑपरेशन मुक्त; अभियान जारी, 10 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने की पहल
चंपावत, 12 मार्च 2025: जनपद चंपावत पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा ;ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। अभियान के दौरान यूनिट क्षेत्र में भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने व बाल श्रम में लिप्त 10 बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालय में दाखिला दिलाने की कार्यवाही शुरू की गई।
शिक्षा का महत्व समझाया, परिजनों को किया जागरूक
AHTU टीम द्वारा बच्चों के परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें। अभियान के तहत यूनिट क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया गया, फोटो पंपलेट चस्पा किए गए और जन-जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
नशा, साइबर ठगी और महिला उत्पीड़न पर भी दी गई जानकारी
अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला उत्पीड़न व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, साइबर ठगी के नए-नए तरीकों से सावधान रहने की सलाह दी गई। पुलिस ने सरकार द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 112, 1930, और 1098 की जानकारी भी साझा की।
रेलवे और बस स्टेशनों पर की गई चेकिंग
अभियान के तहत रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों में चेकिंग, पूछताछ और सत्यापन की कार्रवाई की गई। साथ ही, गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए उनके फोटो पंपलेट भी चस्पा किए गए।
जन सहयोग से बनेगा समाज शिक्षित और सुरक्षित
चंपावत पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और यदि किसी भी क्षेत्र में बाल श्रम, भिक्षावृत्ति या मानव तस्करी से जुड़े मामले देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
(रिपोर्ट: चंपावत पुलिस, उत्तराखंड)