🔊
जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती, अभिभावकों को मिली राहत
चंपावत। जिला अस्पताल में लंबे समय बाद बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हो गई है, जिससे अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले डॉ. मंजूनाथ ओगी ने अस्पताल में ज्वाइन कर लिया है।
डॉ. ओगी ने कहा, "मेरी प्राथमिकता बच्चों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। बीमार बच्चों और उनके अभिभावकों को सही परामर्श देकर उनका मार्गदर्शन करूंगा।" उन्होंने अपनी पहली ड्यूटी के दौरान 25 से अधिक बच्चों का इलाज किया।
इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा बाहर
अभिभावक मंजू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "पहले हमें इलाज के लिए निजी क्लीनिक या फिर पिथौरागढ़ अस्पताल जाना पड़ता था, लेकिन अब जिला अस्पताल में ही बच्चों का इलाज हो सकेगा।"
पीएमएस डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती से बच्चों को इलाज में अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
लंबे समय से रिक्त था पद
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ का पद लंबे समय से खाली था। पिछले साल 16 दिसंबर से 13 फरवरी तक अस्थायी रूप से रोस्टरवार डॉक्टरों की तैनाती की गई थी। इससे पहले एसीएमओ डॉ. सीएस भट्ट बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
अब स्थायी बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।