🔊
चम्पावत में एफएमडी-सीपी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पशुपालकों को दिया गया प्रशिक्षण
चम्पावत में एफएमडी-सीपी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पशुपालकों को दिया गया प्रशिक्षण
चम्पावत, 11 मार्च: सोमवार को राजकीय पशु चिकित्सालय, चम्पावत सदर में छठे चरण के एफएमडी-सीपी (मुंह-खुर रोग) टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ब्लॉक प्रशासक श्रीमती रेखा देवी, अपर निदेशक पशुधन विकास मुख्यालय डॉ. बी.एस. जंगपांगी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल और परियोजना निदेशक डॉ. जी.एस. खड़ायत ने टीकाकरण टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पशुपालकों को दिया गया प्रशिक्षण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यशाला में पशुपालकों को योजना की जानकारी दी गई और उन्हें आधुनिक पशुपालन के तरीकों से अवगत कराया गया।
विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन
कार्यक्रम में डॉ. मीना हरीशचंद्र, डॉ. सुवर्णा भोज, डॉ. नेहा बाठला और डॉ. दीपक समेत पशु चिकित्सालय चम्पावत सदर की टीम ने सहयोग किया। प्रशिक्षण में कुल 25 पशुपालकों ने भाग लिया और लाभ उठाया।
यह अभियान पशुओं को मुंह-खुर रोग से बचाने और पशुपालन को अधिक लाभदायक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।