🔊
होली और रमजान के मद्देनजर चम्पावत पुलिस ने की शांति व अमन गोष्ठी
चम्पावत, 10 मार्च 2025 – आगामी त्योहारों होली और रमजान के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, आपसी सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली चम्पावत द्वारा एक शांति एवं अमन गोष्ठी आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति के निर्देशानुसार, कोतवाली चम्पावत में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री बच्ची सिंह बिष्ट और चौकी बाजार प्रभारी श्रीमती राधिका भंडारी ने की। बैठक में विभिन्न समुदायों के गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय व्यापारी, टैक्सी यूनियन और प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों की समस्याओं और सुझावों को सुना गया तथा सभी से त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। व्यापारियों, दुकानदारों और प्रतिष्ठान मालिकों को सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए गए, साथ ही किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग की सूचना तुरंत 112 पर देने का आग्रह किया गया।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी जाएगी।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:
