🔊
टनकपुर पुलिस ने 811 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
चंपावत: जनपद चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। थाना टनकपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान किरोड़ा पुल के पास से 811 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति के निर्देशानुसार जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 8 मार्च 2025 को थाना टनकपुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोटरसाइकिल (UK03A-1778) से अवैध रूप से चरस ले जाते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार तस्करों के नाम
1. गोविंद सिंह (41 वर्ष) – निवासी गगशिर, थाना टनकपुर
कब्जे से 508 ग्राम चरस बरामद
2. तेज सिंह (32 वर्ष) – निवासी ग्राम नी गली, चौकी ठुलीगाढ़, थाना टनकपुर
कब्जे से 303 ग्राम चरस बरामद
पंजीकृत मामला
थाना: कोतवाली टनकपुर
मु.अ.सं. 26/2025
धारा: 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम की सक्रियता से बड़ी कार्रवाई
इस सफलता में थाना टनकपुर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। टीम में उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, लाल बाबू, कांस्टेबल नासिर और देवराज सिंह शामिल थे।
जनपद चंपावत पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।