🔊
किडनी रोग से जूझ रहे युवा के उपचार के लिए मदद की पुकार
लोहाघाट (चंपावत) – दोनों किडनीयों के ख़राब होने के बाद पीजी कॉलेज लोहाघाट के पूर्व छात्र, जो गंभीर किडनी रोग से जूझ रहे हैं, उनके इलाज के लिए सहायता अभियान शुरू किया गया है।
छात्र के भाई ने यह अपील की है कि उसके भाई का पिछले साल जून से डायलिसिस के सहारे जीवन चल रहा है। अब डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल दिया है, जिसमें लगभग 8-10 लाख का खर्च बताया जा रहा है।
आप सभी साथियों से मेरी विनती है कि अपने स्तर से सहयोग करके भाई को नया जीवन प्रदान करें। सदैव मेरा परिवार आपका कृतज्ञ रहेगा। ????????
???? संपर्क व सहयोग के लिए:
???? 9410157809 (G Pay, PhonePe)
???? 7579055949
???? QR कोड नीचे कमेंट सेक्शन में है।
???? स्वास्थ्य संकट:
दीपक जोशी, पुत्र अंबादत्त जोशी, लोहाघाटी क्षेत्र के मंगलपुर बिरगुल के निवासी हैं। दुर्भाग्यवश, उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और डॉक्टरों ने तत्काल किडनी प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी है। इस इलाज में लाखों रुपये का खर्च आएगा।
???? सहायता की अपील:
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने दीपक के इलाज के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। वे घर-घर जाकर सहयोग राशि एकत्रित करेंगे ताकि इस गरीब युवक का इलाज हो सके।
आप भी बनें भागीदार:
समाज के सभी लोगों से अपील की गई है कि वे इस जरूरतमंद युवा की जान बचाने के इस पुनीत कार्य में सहयोग करें।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:
