🔊
टनकपुर: श्री मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस की अहम बैठक
टनकपुर— आगामी श्री मां पूर्णागिरि मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण में यह गोष्ठी प्रभारी निरीक्षक चेतन रावत की अध्यक्षता में थाना टनकपुर में आयोजित हुई।
बैठक में नवनिर्वाचित सभासदों, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, टुकटुक यूनियन, खनन यूनियन, होटल एवं धर्मशाला संचालकों सहित नगर के संभ्रांत नागरिकों और शांति सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
गोष्ठी के मुख्य निर्णय:
1. यातायात व्यवस्था: सभी टैक्सियां केवल निर्धारित टैक्सी स्टैंड से ही यात्रियों को बैठाएंगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से सवारी उठाने पर रोक रहेगी।
2. सुरक्षित यात्रा: किसी भी वाहन में ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग की अनुमति नहीं होगी।
3. यात्रियों से व्यवहार: किसी भी यात्री के साथ दुर्व्यवहार या अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
4. होटल और धर्मशालाओं के नियम: बिना मान्य आईडी प्रूफ के किसी भी यात्री को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
5. रेट लिस्ट: सभी टैक्सी और होटल संचालकों को अपने प्रतिष्ठान में रेट लिस्ट प्रदर्शित करनी होगी।
6. सुरक्षा और जागरूकता: साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
7. शांति और कानून-व्यवस्था: नगर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग की अपील की गई।
बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी संगठनों से अपील की कि वे श्री मां पूर्णागिरि मेले के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग दें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:
