🔊
टनकपुर: हत्या के मामले में फरार चल रहा चौथा आरोपी गिरफ्तार
टनकपुर: हत्या के मामले में फरार चल रहा चौथा आरोपी गिरफ्तार
टनकपुर— पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नरेंद्र मिश्रा हत्याकांड में फरार चल रहे चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सालवनी जंगल, टनकपुर से की गई।
क्या है मामला?
26 दिसंबर 2024 को देवेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने भाई नरेंद्र मिश्रा की चाकू मारकर हत्या किए जाने की शिकायत थाना टनकपुर में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने हरीश भट्ट, आकाश पाटनी और धर्मेंद्र कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन चौथा आरोपी दीपक राम उर्फ दीपू उर्फ अंग्रेज (निवासी नेपाली बस्ती, मनिहारगोठ, टनकपुर) घटना के बाद से फरार था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने कुशल सुरागरसी और पतारसी करते हुए 4 मार्च 2025 को सालवनी जंगल से दीपक राम को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक: चेतन सिंह रावत (थाना टनकपुर)
थानाध्यक्ष: सुरेंद्र सिंह कोरंगा (थाना बनबसा)
हेड कांस्टेबल: धीरेंद्र सिंह बिष्ट, कमल कुमार, विनोद यादव
कांस्टेबल: नासिर हुसैन, अनिल कुमार
गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने माननीय न्यायालय, चंपावत में पेश किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।