🔊
केदारनाथ यात्रा होगी आसान: सोनप्रयाग से बनेगा 12.9 KM लंबा रोपवे, सफर सिर्फ 36 मिनट में पूरा
केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे बनाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 4,081 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके बनने से अब तक का 8-9 घंटे का कठिन सफर मात्र 36 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
क्या है रोपवे की खास बातें?
लंबाई: 12.9 किलोमीटर
यात्रा का समय: 36 मिनट
तकनीक: आधुनिक 3S ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला सिस्टम
यात्रियों की क्षमता: प्रति घंटे 1,800 यात्री, प्रतिदिन 18,000 यात्री
विकास मॉडल: DBFOT (डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण) के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी में निर्माण
यात्रियों को क्या फायदा होगा?
16 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा से राहत
तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा
पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा
बदलते मौसम में भी सुगम आवागमन
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 3,583 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और हर साल करीब 20 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। यह रोपवे परियोजना भक्तों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी और पहाड़ी इलाकों में पर्यटन को भी नई ऊंचाई देगी।