🔊
थाना बनबसा पुलिस को बड़ी सफलता, 20 पव्वे अवैध विदेशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
चम्पावत, 9 मार्च 2025: जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बनबसा पुलिस ने 20 पव्वे अवैध कर्णाली सोफी विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनबसा श्री सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 08 मार्च 2025 को बनबसा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
गिरफ्तारी का विवरण:
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सरकारी अस्पताल से स्टेडियम रोड जाने वाले रास्ते के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 20 पव्वे कर्णाली सोफी अवैध विदेशी शराब बरामद हुई।
अभियुक्त का विवरण:
नाम: भरत गिरी
पिता का नाम: बजरंगी गिरी
निवासी: बस्ती, वार्ड नंबर 5, बनबसा, जिला चम्पावत
उम्र: 31 वर्ष
कानूनी कार्रवाई:
इस संबंध में थाना बनबसा में मु.अ.सं. 25/2025 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम:
1. अ0उ0नि0 श्री जीवन चन्द जोशी
2. हे0कानि0 शैलेंद्र सिंह
3. कानि0 उमेश प्रसाद
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।