🔊
जनपद चम्पावत पुलिस ने चलाया बृहद सत्यापन अभियान, 209 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन
चम्पावत: पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, रेहड़ी-पटरी वालों, मजदूरों आदि का सत्यापन अभियान चलाया गया।
209 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, 45,000 रुपये का चालान
दिनांक 04-05 मार्च 2025 को जनपद की पुलिस टीमों ने 209 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। सत्यापन न कराने पर 05 व्यक्तियों पर धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत 40,000 रुपये का कोर्ट चालान एवं 5,000 रुपये का नगद चालान किया गया। साथ ही, 07 व्यक्तियों पर धारा 81 के तहत 1,750 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस का जागरूकता अभियान
सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया कि यदि उनके क्षेत्र में कोई बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जनपद चंपावत पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।