🔊
उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के मणिपुर से जुड़े तार
देहरादून :उत्तराखंड में विधायकों को मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गतिविधियाँ मणिपुर तक फैली हुई हैं। मणिपुर पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है और उत्तराखंड पुलिस से सहयोग की मांग की है।
मणिपुर में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज
आरोपियों पर मणिपुर राज्य में भी विधानसभा अध्यक्ष और विधायकों को उच्च पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।
मणिपुर पुलिस ने तलबी वारंट और विवेचना संबंधी कार्यवाही के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया।
एसएसपी कार्यालय पहुंची मणिपुर पुलिस
मणिपुर पुलिस की टीम एसएसपी कार्यालय, उधम सिंह नगर पहुंची और मामले की जांच में सहयोग मांगा।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मणिपुर पुलिस को हर संभव सहायता देने के निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गतिविधियों का पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस बड़े फर्जीवाड़े में और भी खुलासे हो सकते हैं।