🔊
*जनपद चम्पावत में पुलिस आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा सकुशल संपन्न
उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती: 2694 में से 1548 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल
चंपावत: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देशानुसार पुलिस आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा जनपद चंपावत में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति की अध्यक्षता में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सभी चरण पूरे किए गए। परीक्षा की राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में वीडियोग्राफी भी कराई गई।
भर्ती प्रक्रिया के प्रमुख आंकड़े:
2694 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया।
2037 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
1548 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल हुए।
657 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
475 अभ्यर्थी असफल रहे (278 नापजोख में फेल, 197 शारीरिक दक्षता में फेल)।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की गई, जिससे योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा सके।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:
