🔊
वेंटिलेटर पर थी महिला, अस्पताल में हुआ यौन उत्पीड़न: एयर होस्टेस ने सुनाई आपबीती, पुलिस जांच में जुटी
गुरुग्राम। गुरुग्राम के एक नामी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एयर होस्टेस से कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और एक एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत है। ट्रेनिंग के सिलसिले में वह गुरुग्राम आई हुई थीं और सेक्टर-15 स्थित एक होटल में रुकी थीं। 5 अप्रैल को होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पीड़िता का आरोप है कि 6 अप्रैल की रात इलाज के दौरान जब वह वेंटिलेटर पर थीं, तभी किसी अस्पताल कर्मी ने उनका यौन शोषण किया। उस समय वह बोलने या विरोध करने की स्थिति में नहीं थीं। पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान कमरे में दो नर्सें भी मौजूद थीं।
स्वस्थ होने के बाद महिला ने अपने पति को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद 14 अप्रैल को पति ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को पीड़िता ने लीगल एडवाइजर की उपस्थिति में पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
स्वास्थ्य सचिव और पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज और ड्यूटी स्टाफ की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।