🔊
बीएसएफ जवान को छोड़ने से पाकिस्तान का इनकार, 24 घंटे बाद भी वापसी नहीं
नई दिल्ली/सीमा क्षेत्र: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पी.के. साहू गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान के क्षेत्र में चले गए। घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पाकिस्तान ने अब तक जवान को रिहा करने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, जवान गश्त के दौरान सीमा के समीप गेहूं काट रहे किसानों पर नजर रखने के लिए एक पेड़ की छांव में चले गए थे। इसी दौरान अनजाने में वह सीमा पार कर गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय अधिकारियों ने तुरंत पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क साधा और जवान की वापसी की औपचारिक मांग की, मगर पाकिस्तान ने अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर लगातार बातचीत जारी है। दूसरी ओर, जवान के परिवार और साथी जवान उनकी सलामती को लेकर गहरी चिंता में हैं।
भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि पी.के. साहू को शीघ्र भारत वापस लाया जाएगा।