🔊
वनाग्नि रोकथाम के लिए चम्पावत वन प्रभाग ने किया मीडिया सेल का गठन
चम्पावत वन प्रभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम, वन एवं वन्यजीव संरक्षण तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी लाने के लिए एक मीडिया सेल का गठन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य विभागीय गतिविधियों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करना और आम जनता को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
वन प्रभाग द्वारा गठित इस मीडिया सेल के माध्यम से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के जरिए वनाग्नि नियंत्रण के प्रयासों, वन्यजीव संरक्षण अभियानों और मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के प्रयासों की जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही, विभागीय आंकड़ों को सत्यापित और प्रमाणिक रूप में जनता तक पहुँचाया जाएगा।
मीडिया सेल में श्री नवीन चन्द्र पन्त, प्रभागीय वनाधिकारी चम्पावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, श्रीमती नेहा सौन, उप प्रभागीय वनाधिकारी चम्पावत/लोहाघाट, श्री सुन्दर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, तथा श्री प्रकाश सिंह मेहरा, प्रधान सहायक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
मीडिया सेल का कार्य प्रेस नोट जारी करना, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से प्रचार सामग्री तैयार करना, मीडिया प्रतिनिधियों और जिला सूचना अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करना तथा सोशल मीडिया के जरिए विभागीय प्रयासों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुँचाना होगा।
चम्पावत वन प्रभाग द्वारा शुरू की गई यह पहल वनाग्नि के खतरे को कम करने और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा के प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगी।