🔊
टनकपुर क्षेत्र में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, 23 वाहन चालान, 4 व्यक्तियों पर कार्रवाई
जनपद चंपावत - टनकपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी
टनकपुर, 26 अप्रैल 2025 —
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय कुमाऊं परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक चंपावत महोदय के आदेशों के अनुपालन में, क्षेत्राधिकारी टनकपुर श्री शिवराज सिंह राणा के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर श्री चेतन सिंह रावत के नेतृत्व में टनकपुर थाना पुलिस द्वारा कस्बा टनकपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत थाना टनकपुर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, शारदा घाट, टनकपुर बाजार तथा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में डॉग स्क्वॉड के साथ पैदल गश्त कर वाहन चेकिंग, बाजार निरीक्षण, सत्यापन कार्य, अतिक्रमण हटाओ अभियान तथा यातायात नियंत्रण की कार्यवाही की गई।
चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 23 वाहनों का एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया, साथ ही 4 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
टनकपुर पुलिस द्वारा यह अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर जारी रहेगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:




