🔊
चम्पावत में शराब तस्करी का भंडाफोड़: टैक्सी में ले जाई जा रही थी अवैध शराब, एक गिरफ्तार, वाहन सीज
चम्पावत, 25 अप्रैल 2025:
उत्तराखंड पुलिस द्वारा नशामुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही कार्रवाई के तहत थाना कोतवाली पंचेश्वर पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैक्सी वाहन से अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है और टैक्सी को सीज कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: भुवन चंद्र उप्रेती
पिता का नाम: स्व. पुष्कर उप्रेती
निवासी: ग्राम दिगालिचोड, थाना पंचेश्वर
उम्र: लगभग 46 वर्ष
वाहन: वैगनआर कार संख्या UK-03-TA-1887
बरामद अवैध शराब का विवरण:
किंगफिशर बीयर: 12 कैन
मैक्डोवल नंबर 1 व्हिस्की: 28 क्वार्टर
देशी शराब माल्टा मार्का: 4 बोतल
देशी शराब माल्टा: 10 टेट्रा पैक
इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पंचेश्वर में FIR संख्या 05/2025, धारा 60(1)(क)/72 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:
SI हेमंत सिंह कठेत (थानाध्यक्ष पंचेश्वर)
ASI हीरा लाल वर्मा
कॉन्स्टेबल पवन कुमार
कॉन्स्टेबल राजेंद्र गिरी
पुलिस अधीक्षक चम्पावत, श्री अजय गणपति के दिशा-निर्देशन में की गई इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। चम्पावत पुलिस ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नशामुक्त देवभूमि अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा।