🔊
थाना लोहाघाट एवं कोतवाली पंचेश्वर पुलिस टीम को दिया गया एक दिवसीय फील्ड यूनिट प्रशिक्षण
निदेशक विधिविज्ञान प्रयोगशाला देहरादून एवं पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल के आदेशानुसार जनपद चम्पावत में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड यूनिट से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
इसी क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देश पर दिनांक 17-04-2025 को थाना लोहाघाट में फील्ड यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक सोनू सिंह व उनकी टीम द्वारा थाना लोहाघाट एवं कोतवाली पंचेश्वर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान घटनास्थल को सुरक्षित रखने, घटनास्थल की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने, साक्ष्य एकत्रित करने, सैम्पलिंग एवं पैकिंग करने तथा चोरी जैसी घटनाओं में फिंगर प्रिंट लेने व पैकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य घटनास्थल पर साक्ष्य की सुरक्षा एवं सटीकता को सुनिश्चित करना, वैज्ञानिक विधियों के प्रयोग को बढ़ावा देना तथा पुलिस टीम की कार्यक्षमता को और अधिक सशक्त बनाना है।
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन से कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।