🔊
पीएमजीएसवाई कार्यों में लापरवाही पर मुख्य अभियंता एस.एन. सिंह को हटाया गया, कई अभियंताओं को नोटिस जारी
देहरादून/अल्मोड़ा, 18 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कार्यों में लापरवाही बरतने और बिना सूचना कार्यालय से अनुपस्थित रहने के आरोप में कुमाऊँ क्षेत्र के मुख्य अभियंता एस.एन. सिंह को उनके मूल विभाग सिंचाई विभाग में वापस भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई ग्राम्य विकास सचिव के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी (यू.आर.डी.ए) श्री हिमांशु खुराना द्वारा जारी आदेश के तहत की गई। अग्रिम आदेशों तक अधीक्षण अभियंता, पीएमजीएसवाई वृत्त ज्योलीकोट को मुख्य अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
मुख्य अभियंता पर कार्यों की गुणवत्ता सुधारने में विफल रहने, पर्यवेक्षण में कमी, अधीनस्थ अधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण न रख पाने तथा मुआवजा वितरण कार्य में धीमी प्रगति जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। कुमाऊँ क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों की खराब गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
इन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी:
दन्या आरा सल्पड़ मोटर मार्ग की गुणवत्ता संबंधी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार, प्रभारी अधिशासी अभियंता ज्ञानेश चंद्र उपाध्याय और सहायक अभियंता के.एन. सती को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार एम.आर.एल 18 कसियालेख-बुदिबाना-सूपी मोटर मार्ग की गुणवत्ता से जुड़ी शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई न करने पर अधिशासी अभियंता मीना भट्ट और सहायक अभियंता संजय तिवारी को भी नोटिस जारी किया गया है।
सभी अधिकारियों को 02 दिवस के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर संतोषजनक जवाब न देने की स्थिति में आगे की कठोर कार्रवाई की जा सकती है।