🔊
लोहाघाट: डॉ. विराज राठी के प्रयासों से पटाखे से झुलसे छात्र को मिली नई रोशनी 14 वर्षीय प्रतीक रावत की आंख हुई पूरी तरह स्वस्थ, परिजनों ने जताया आभार
लोहाघाट, 20 अप्रैल 2025:
लोहाघाट ब्लॉक के खतेड़ा निवासी 14 वर्षीय छात्र प्रतीक रावत के जीवन में फिर से उजाला लौट आया है, और इसका श्रेय जाता है उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट के आई सर्जन डॉ. विराज राठी को।
बीते दिनों प्रतीक खेतों में बंदरों को भगाने के लिए पटाखे जला रहा था, तभी एक पटाखा अचानक फट गया और उसकी आंख गंभीर रूप से झुलस गई। घबराए हुए परिजन उसे तुरंत लोहाघाट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉ. राठी ने उसकी आंख की जांच कर तत्काल उपचार शुरू किया।
डॉ. राठी ने बताया कि प्रतीक की आंख की बाहरी सतह के साथ-साथ अंदरूनी हिस्सों में भी घाव हो गए थे। यदि समय पर उपचार नहीं होता तो उसकी रोशनी जा सकती थी। लगभग 20 दिन तक चले उपचार के बाद अब प्रतीक की आंख पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है।
तत्काल उपचार से बची आंख की रोशनी
डॉ. राठी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कभी भी आंख में चोट या जलने की घटना हो तो बिना समय गंवाए तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं, क्योंकि देरी से आंखों की रोशनी स्थायी रूप से जा सकती है।
परिजनों का आभार
प्रतीक की मां हेमू रावत ने डॉ. राठी और अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा "अगर लोहाघाट अस्पताल में डॉ. राठी नहीं होते तो हमें बाहर बड़े अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते। जो सुविधा बड़े अस्पतालों में मिलती है, वही सुविधा आज हमें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मिली है। इसके लिए मैं सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करती हूं।"
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:
