🔊
चंपावत में 23 और 24 अप्रैल को पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन
अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा 23 एवं 24 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय, चंपावत में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कैंप के सफल संचालन हेतु समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
इस कैंप के माध्यम से जिले के नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में सुविधाजनक सेवा प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें देहरादून या अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।