🔊
अभियान "गुमशुदाओं की बरामदगी एवं अज्ञात शवों की शिनाख्त 2025" के तहत हरिओम सिंह सकुशल बरामद
चंपावत, 04 मार्च 2025 – उत्तराखंड पुलिस के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में गुमशुदाओं की बरामदगी एवं अज्ञात शवों की शिनाख्त अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) बनबसा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पाटी से संबंधित गुमशुदा हरिओम सिंह को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के आदेशानुसार इस विशेष अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशों एवं पुलिस उपाधीक्षक (नोडल अधिकारी, AHTU) के पर्यवेक्षण में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, शारदा बैराज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि थाना पाटी में पंजीकृत मु0अ0सं 29/24, धारा 140(3) से संबंधित गुमशुदा हरिओम सिंह, पुत्र बहादुर सिंह, निवासी ग्राम रौलमेल, पोस्ट झूडेली, थाना पाटी, जनपद चंपावत को भौतिक सत्यापन की कार्रवाई के बाद सकुशल बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गुमशुदा व्यक्ति के पिता बहादुर सिंह ने AHTU टीम को गुमशुदगी बंद करने के संबंध में प्रार्थना पत्र भी सौंपा।
चंपावत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत लगातार गुमशुदा व्यक्तियों की खोज की जा रही है और अज्ञात शवों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा और गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए 100% प्रयास किए जाएंगे।