🔊
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से योगी रामनाथ जी ने की शिष्टाचार भेंट, चंपावत स्थित गोरखनाथ धाम के विकास कार्यों पर हुई चर्चा
देहरादून, 5 अप्रैल 2025 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज सचिवालय, देहरादून में श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर (गोरखनाथ धूना, मंच – चंपावत) के महंत योगी रामनाथ जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्हें रुद्राक्ष की माला, श्रीनाथ जी के धूने की पवित्र बभूती और शॉल ओढ़ाकर पारंपरिक सम्मान प्रदान किया गया।
इस आत्मीय भेंट के दौरान चंपावत स्थित गोरखनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिनमें प्रमुख रूप से:
हेलीपैड का निर्माण,
सत्संग हॉल का नवनिर्माण,
मंदिर परिसर की चारों ओर बाउंड्री वॉल निर्माण शामिल हैं।
योगी रामनाथ जी ने मुख्यमंत्री द्वारा चंपावत जिले को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु किए जा रहे युद्धस्तर पर प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
साथ ही उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र के पवित्र स्थलों को धार्मिक पहचान लौटाने हेतु किए गए नाम परिवर्तन जैसे साहसिक निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, "धाकड़ धामी जी" जिस निष्ठा, संकल्प और सेवा भावना से कार्य कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से उत्तराखंड को एक सशक्त और विकसित राज्य बनाएगा।
योगी रामनाथ जी ने अंत में कामना की कि भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी की कृपा मुख्यमंत्री जी पर सदा बनी रहे।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:

