🔊
चम्पावत: अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना तामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चम्पावत, 9 अप्रैल 2025:
जनपद चम्पावत में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तामली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम आमरा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना तामली की टीम ने छापा मारकर अमर सिंह बोहरा पुत्र विक्रम सिंह बोहरा (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम आमरा, पोस्ट बामनगांव रियासी, थाना तामली को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध थाना तामली में मुकदमा अपराध संख्या 01/2025 धारा 60(1) उत्तराखण्ड आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। जनपद पुलिस अवैध शराब तस्करी और नशे के सौदागरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है।
– संवाददाता, चम्पावत