🔊
गृह कर निर्धारण हेतु नगर पालिका चम्पावत में 13 अप्रैल को महत्वपूर्ण बैठक
चम्पावत, 9 अप्रैल 2025:
नगर पालिका परिषद चम्पावत द्वारा शहर के समस्त वार्डों (वार्ड संख्या 01 से 09) में गृह कर निर्धारण और पुनः निराकरण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक दिनांक 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे वन पंचायत भवन, चम्पावत में आयोजित की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष महोदया, नगर पालिका परिषद चम्पावत करेंगी। बैठक में अतिथिगणों से सहयोग एवं उचित दिशा-निर्देश प्राप्त करते हुए गृह कर निर्धारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद चम्पावत ने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण विषय पर सहयोग प्रदान करें।
यह बैठक नगर के राजस्व प्रबंधन एवं नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।