🔊
अतिदुर्गम क्षेत्र ताड़ में लगा स्वास्थ्य शिविर, 100 से अधिक मरीजों को मिला लाभ
चंपावत ब्लॉक के अतिदुर्गम क्षेत्र पीएचसी ताड़ में 4 मार्च 2025 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. गुरप्रीत सिंह ने मरीजों की जांच की और उन्हें जरूरी उपचार उपलब्ध कराया।
इस स्वास्थ्य कैंप में –
✔ 100 से अधिक मरीजों को इलाज मिला।
✔ 50 लोगों के एक्स-रे किए गए।
✔ 30 से ज्यादा मरीजों की रक्त व बलगम जांच की गई।
ग्राम प्रधान श्री शेखर चंद्र गड़कोटी ने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। वहीं, उप प्रधान भोलादत्त गड़कोटी और अन्य ग्रामीणों ने भी शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम:
➡ फार्मेसी अधिकारी: हरीश रावत
➡ वार्ड बॉय: राजेंद्र गिरी
➡ STS पाटी: थवाल जी
➡ X-ray टेक्नीशियन: कमल राजन
➡ ANM: सुनीता जी, सुनीता देवी
➡ CHO: अंजलि भिंगराड़ा
➡ लैब टेक्नीशियन: नीरज चौड़ामहता
➡ ड्राइवर: नीरज कुमार
मौसम खराब होने और नेटवर्क समस्या के चलते खबर देर से मिली, लेकिन शिविर में बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना इस पहल की सफलता को दर्शाता है।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:




