🔊
बाराकोट क्षेत्र से लापता नाबालिग बालक नई दिल्ली से सकुशल बरामद
चम्पावत पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता लाई रंग, परिजनों में खुशी की लहर
चम्पावत, 13 अप्रैल 2025:
जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत चौकी बाराकोट से लापता हुए एक नाबालिग बालक को चम्पावत पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। यह सफलता चम्पावत पुलिस की सतर्कता, गहन सुरागरसी, पतारसी और तकनीकी निगरानी (सर्विलांस) के माध्यम से संभव हो सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुमशुदगी से संबंधित मामला थाना लोहाघाट में FIR संख्या 65/2024, धारा 140(3) BNS बनाम अज्ञात के तहत पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक हरीश प्रसाद (प्रभारी चौकी बाराकोट) के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह एवं कांस्टेबल गिरीश भट्ट (सर्विलांस सेल) शामिल थे।
पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी और तकनीकी विश्लेषण के जरिये बालक का पता लगाते हुए 11 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र से उसे सकुशल बरामद कर लिया। इसके पश्चात वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस सफलता से न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना हो रही है, बल्कि परिजनों में भी अपार राहत और खुशी का माहौल है।
चम्पावत पुलिस ने पुनः यह साबित कर दिया है कि सतर्कता, समर्पण और तकनीक के सही उपयोग से किसी भी चुनौती को सफलतापूर्वक पार किया जा सकता है।