🔊
चम्पावत के सुयश महर का मेटा में अनुसंधान वैज्ञानिक पद पर चयन, तीन लाख डॉलर का सालाना पैकेज
चम्पावत जिले के मौनपोखरी गांव के डॉ. सुयश महर ने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। उनका चयन विश्वप्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा में अनुसंधान वैज्ञानिक (Research Scientist) के पद पर हुआ है। सुयश को कंपनी की ओर से तीन लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) का सालाना वेतन पैकेज मिलेगा।
सुयश के पिता सुरेश महर, जो आकाशवाणी अल्मोड़ा में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, ने जानकारी दी कि उन्होंने 7 अप्रैल को मेटा में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
डॉ. सुयश महर की प्रारंभिक शिक्षा चम्पावत के एबीसी अल्माटर स्कूल से हुई, जहाँ उन्होंने दसवीं कक्षा में 10 ग्रेड पॉइंट स्कोर किए। इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल से 12वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए।
प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा में 1387वीं रैंक प्राप्त कर उन्होंने आईआईटी रुड़की में दाखिला लिया और अपनी उच्च शिक्षा पूरी की। सुयश की मां सावित्री महर भी आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत हैं।
सुयश के मेटा में अनुसंधान वैज्ञानिक बनने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।