🔊
रोशाल मटिहानी रोड पर पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल
लोहाघाट: बुधवार शाम 5:30 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली सूचना के अनुसार, रोशाल मटिहानी रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ। अचानक एक पेड़ गिरने से दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राथमिक सूचना के अनुसार, मृतक की पहचान नितेश चंद्र (9 वर्ष), पुत्र श्री नारायण चंद्र के रूप में हुई है। वहीं, घायल बच्चे मनोज चंद्र (10 वर्ष), पुत्र श्री हयात चंद्र को पीठ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लोहाघाट में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान ने स्वयं अस्पताल जाकर घायल बच्चे की स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा के निर्देश पर प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है, और प्रशासन प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने में जुटा है।