🔊
चम्पावत: पाटी पुलिस ने 15 नाली भूमि में अवैध भांग की खेती नष्ट कर लोगों को किया नशे के खिलाफ जागरूक
चम्पावत, 23 अप्रैल 2025 (सूवि): नशा मुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में जनपद चम्पावत में नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में थाना पाटी पुलिस टीम ने ग्राम जोगा बसान में छापेमारी कर लगभग 15 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने और नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने की अपील भी की।
पुलिस ने बताया कि नशे की गिरफ्त में आने से सामाजिक व पारिवारिक जीवन प्रभावित होता है और यह अपराधों को बढ़ावा देता है, इसलिए सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।
थाना पाटी पुलिस द्वारा अवैध भांग की खेती के चिन्हांकन और विनष्टीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस का उद्देश्य जनपद को नशे से मुक्त बनाना और युवाओं को एक स्वस्थ भविष्य प्रदान करना है।
पुलिस विभाग ने अपने आदर्श वाक्य "मित्रता, सेवा, सुरक्षा" के अनुरूप जनजागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे अभियानों को निरंतर चलाए रखने का संकल्प भी लिया है।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:
