🔊
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस लाइन चम्पावत में मेडिकल कैंप आयोजित
चम्पावत | 08 मार्च 2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चम्पावत में महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस मेडिकल कैंप में महिला चिकित्सक डॉ. अभिलाषा ने पुलिस विभाग में कार्यरत महिला कर्मियों एवं उनके परिवार की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार भी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स सावित्री एवं काउंसलर मंजुला भी मौजूद रहीं।
यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के शिविर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:

