🔊
जनपद चंपावत में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत 31 बच्चों का होगा स्कूलों में दाखिला
चंपावत, 16 मार्च 2025: उत्तराखंड पुलिस के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान को प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 31 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखंड के आदेशानुसार प्रदेशभर में ऑपरेशन मुक्ति का एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए चंपावत के पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर एवं नोडल अधिकारी श्री शिवराज सिंह राणा और प्रभारी AHTU निरीक्षक श्री इंद्रजीत के पर्यवेक्षण में अभियान को गति दी जा रही है।
आज दिनांक 16 मार्च 2025 को जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने टनकपुर और बनबसा के झुग्गी-झोपड़ी, रेलवे बस्ती, वार्ड नंबर 4 और टैक्सी स्टैंड जैसे क्षेत्रों में अभियान चलाया। टीम ने लोगों को ;भिक्षा नहीं, शिक्षा दें; थीम के तहत जागरूक किया और बाल भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया।
अभियान के प्रमुख बिंदु:
✔ 31 बच्चों की पहचान की गई, जिन्हें स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा।
✔ झुग्गी-झोपड़ी और टैक्सी स्टैंड क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर माता-पिता को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया।
✔ अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य देना है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे भिक्षा देने के बजाय बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक परिवर्तन में सहयोग दें।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:



