🔊
चम्पावत जिले की 113 ग्राम पंचायतें तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर
चम्पावत, 20 मार्च 2025 – राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (NTCP) के तहत चम्पावत विकासखंड की 113 ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत पंचायत स्तर पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बीते 19 फरवरी 2025 को आयोजित बैठक में इस अभियान के तहत की जाने वाली आवश्यक कार्यवाहियों पर चर्चा हुई थी। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय समन्वय समिति गठित करने, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों और दुकानों पर सूचना, शिक्षा और संचार (IEC) सामग्री प्रदर्शित करने और इस कार्य की फोटोग्राफी व प्रगति रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए थे।
हालांकि, अभी तक सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य पूरी तरह से संपन्न नहीं हो सका है। इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगले दो कार्यदिवसों के भीतर कार्य को पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं ताकि तम्बाकू के दुष्प्रभावों से लोगों को बचाया जा सके और गांवों को तम्बाकू मुक्त बनाया जा सके। स्थानीय प्रधानों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि यह अभियान सफल हो सके।
– रिपोर्टर, चम्पावत