🔊
एनएसएस शिविर के छात्रों ने कलीगांव लोहाघाट में किया पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान
लोहाघाट। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लोहाघाट के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण थीम के तहत जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कली गांव स्थित कालसन मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर परिसर को साफ किया और भजन-कीर्तन के माध्यम से स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
सांयकालीन बौद्धिक सत्र में श्री दिनेश जोशी औऱ श्री रेवाधर बिनवाल ने छात्रों को अनुशासन के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में अनुशासन से ही एक उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है, साथ ही उन्होंने जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
विद्यालय के शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।
खबर से जुड़ी अन्य तस्वीरें:




