🔊
चम्पावत : नशामुक्त देवभूमि मिशन के तहत चम्पावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
28 अप्रैल 2025:
पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति के निर्देशन में "नशामुक्त देवभूमि मिशन" के अंतर्गत जनपद भर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना लोहाघाट अंतर्गत पुलिस चौकी बाराकोट की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस टीम द्वारा सिंगदा घाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त देव सिंह पुत्र हयात सिंह (उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम सिंगदा, पोस्ट घाट, थाना लोहाघाट) को 50 अदद टेट्रा पैक देशी मसालेदार शराब (माल्टा मार्का) के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना लोहाघाट में FIR नंबर 14/2025, धारा 60(1)(क) संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामदगी विवरण:
देशी मसालेदार शराब (माल्टा मार्का) – 50 टेट्रा पैक।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:
एसआई हरीश प्रसाद (प्रभारी चौकी बाराकोट)
कांस्टेबल पवन कुमार
कांस्टेबल मनोज कुमार
चम्पावत पुलिस द्वारा इस प्रकार की निरंतर कार्यवाहियों से क्षेत्र में नशा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की उम्मीद की जा रही है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि नशा तस्करी या सेवन से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।